scorecardresearch
 
Advertisement

'प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा', लव जिहाद पर बोले RSS के इंद्रेश कुमार

'प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा', लव जिहाद पर बोले RSS के इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है. प्रेम को धूमिल किया जा रहा है. प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है. हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं. 

Senior official of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Indresh Kumar gave his reaction on the issue of Love Jihad. He said that today the business of lust is going on in the name of love.

Advertisement
Advertisement