दिल्ली में आरएसएस का नया मुख्यालय 'केशव कुंज' ₹150 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस 12 मंजिला भवन में 300 कमरे और ऑफिस हैं, जिसमें तीन टावर - साधना, प्रेरणा और अर्चना शामिल हैं. 75,000 स्वयंसेवकों के चंदे से बना यह मुख्यालय आधुनिक तकनीक और परंपरागत भारतीय शैली का संगम है. इसमें 450 लोगों की क्षमता वाला अशोक सिंघल ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और पांच बेड का अस्पताल भी है. यह नया मुख्यालय आरएसएस के बदलते स्वरूप का प्रतीक है.