scorecardresearch
 
Advertisement

RTPCR टेस्ट में भी क्यों पकड़ में नहीं आ रहा कोरोना संक्रमण? डॉक्टर गुलेरिया ने बताया

RTPCR टेस्ट में भी क्यों पकड़ में नहीं आ रहा कोरोना संक्रमण? डॉक्टर गुलेरिया ने बताया

कोरोना की दूसरी लहर डरावनी है. आज पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर की हॉरर वाली तस्वीरें दिख रही हैं. मरीजों की संख्या में ये उछाल डरा रहा है लेकिन डरने वाली एक और बात सामने आई है. संक्रमण को पकड़ने वाला RTPCR टेस्ट पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे मरीज मिल रहे हैं जो कोरोना के लक्षणों से पीड़ित है लेकिन इसके बावजूद टेस्ट रिपोर्ट बार-बार निगेटिव आ रही है. यानि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस नई तरह से हमलावर है. देखें इस पूरे मामले पर क्या बोले AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया.

India has been witnessing a second wave of COVID-19. Several reports have suggested that many people with symptoms of coronavirus are testing negative in the RT-PCR tests conducted on them. In this video, watch what AIIMS Director, Randeep Guleria said about this.

Advertisement
Advertisement