scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल की सियासत में हंगामा, अर्पिता मुखर्जी ने बहाए '51 करोड़' के 'आंसू'!

पश्चिम बंगाल की सियासत में हंगामा, अर्पिता मुखर्जी ने बहाए '51 करोड़' के 'आंसू'!

पश्चिम बंगाल की सियासत में हंगामा मचा हुआ है. यहां ईडी की छापेमारी और कैश पर बीजेपी आक्रामक है. वहीं मामले की सबसे बड़ी किरदार अर्पिता मुखर्जी आंसू बहा रही हैं. कल मीडिया के सामने अर्पिता फूट-फूट कर रोईं. ईडी की टीम अर्पिता मुखर्जी का मेडकिल कराने अस्पताल पहुंची तो मीडिया के कैमरों के सामने अर्पिता मुखर्जी फूट-फूटकर रोने लगीं. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से अर्पिता को कार से बाहर निकालने की कोशिश की तो उनका संतुलन बिगड़ गया, उनके पैर में चोट लग गई और उनके रोने की रफ्तार दो गुनी हो गई. देखें ये वीडियो.

ED arrested Arpita Mukherjee in Bengal SSC Scam few days back. Meanwhile on Friday when she was taken to the hospital for a medical check-up, she suddenly started crying. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement