scorecardresearch
 
Advertisement

बीएचयू में बीफ के सवाल पर बवाल, छात्रों ने मचाया हंगामा

बीएचयू में बीफ के सवाल पर बवाल, छात्रों ने मचाया हंगामा

हिंदुस्तान में गाय को पूजा जाता है, गाय में करोड़ों लोगों की आस्था बसती है. मगर इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसी देश में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें गाय का मांस यानि बीफ खाना पसंद है और इसी बीफ को लेकर कई बार लिंचिंग की घटनाएं हुईं. कई बार विवाद हुए और कई बार हंगामा हुआ तो एक बार फिर इसी बीफ पर विवाद गहराया है. बीएचयू के दुग्ध विज्ञान के प्रश्न पत्र में बीफ को लेकर कुछ ऐसे सवाल पूछे गए कि बवाल हो गया. देखें ये वीडियो.

In Varanasi's Banaras Hindu University, a new controversy has arisen over a question asked in the examination. It was asked not once but thrice that how beef is cooked, how many types it is. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement