scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों पर संसद में बवाल, टेबल पर चढ़कर सदस्य ने फेंकी रूलबुक

कृषि कानूनों पर संसद में बवाल, टेबल पर चढ़कर सदस्य ने फेंकी रूलबुक

कृषि कानूनों को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विपक्षी नेताओं ने सदन में टेबल पर चढ़कर हंगामा किया है और रूल बुक भी फेंकी. बता दें कि इस पूरे मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष मोदी सरकार पर कृषि कानूनों से लेकर पेगासस मामले पर पूरी तहर से हमलावर है. अब इसी प्रम में आज राज्यसभा से ये तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें सांसदों ने टेबल पर चढ़कर हंगाना किया. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इसे अमर्यादित और असंसदीय ठहराया है. देखिए.

The Rajya Sabha has been adjourned until 11 am on August 11. Minister of Parliamentary Affairs Pralhad Joshi alleged that as soon as a discussion on farmers' issues began, the Opposition members began to protest. The BJP minister claimed that Opposition leaders disturbed the reporting bench and threw the rule book. In a video from Rajya Sabha, MPs are seen standing on the table and throwing the rule book. Watch this video.

Advertisement
Advertisement