scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khurshid की किताब पर बवाल के बीच जानिए हिंदुत्व पर क्या थे जवाहर लाल नेहरू के विचार

Salman Khurshid की किताब पर बवाल के बीच जानिए हिंदुत्व पर क्या थे जवाहर लाल नेहरू के विचार

खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या के एक पन्न पर ही विवाद नहीं है बल्कि विमोचन के वक्त उद्बोधन में कही गई बातों पर भी सियासी घमासान छिड़ गया. सबसे पहले खुर्शीद की पुस्तक के उस पन्ने की बात जिसे लेकर तूफान खड़ा हो गया. इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान बहुत बढ़ गया है. बीजेपी के नेता खुलकर कांग्रेस की विचारधारा को हिन्दू विरोधी बता रहे हैं. हिंदू और हिंदुत्व पर नेहरू के विचार क्या थे, इसे समझने के लिए आपको आज जवाहर लाल नेहरू की आत्मकथा 'मेरी कहानी' में हिंदू धर्म की व्याख्या के देखना होगा. देखें नेहरू ने क्या लिखा है.

There is a dispute in a chapter of Salman Khurshid's book Sunrise over Ayodhya. The political tussle between BJP and Congress has increased a lot over this issue. BJP leaders are openly calling the ideology of Congress as anti-Hindu. What were Jawaharlal Nehru's views on Hinduism and Hindutva? To understand this, first, know what Nehru has written in his autobiography 'Meri Kahani'.

Advertisement
Advertisement