scorecardresearch
 
Advertisement

'2 सदस्य सदन में एक साथ न हों खड़े', जानें Parliament में सांसदों के शालीनता शिष्टाचार नियम

'2 सदस्य सदन में एक साथ न हों खड़े', जानें Parliament में सांसदों के शालीनता शिष्टाचार नियम

एक तरफ कांग्रेस के साथ दूसरे कई दलों के 14 नेता जाते हैं और राज्यसभा के चेयमैरन वेंकैया नायडू से शिकायत करते हैं. दूसरी तरफ सरकार के मंत्री भी जाकर सदन की मर्यादा को तोड़ने का आरोप विपक्ष पर लगाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं. संसद में सदस्यों के लिए शालीनता शिष्टाचार के नियम कहते हैं कि दो सदस्य एक साथ सदन में नहीं खड़े होंगे, सदस्य अपना नियत स्थान छोड़कर कहीं बोलने नहीं जाएंगे, कोई सदस्य अध्यक्षपीठ की तरफ पीठ करके खड़ा नहीं हो सकता, बोल नहीं सकता. जानें संसद के नियम.

Advertisement
Advertisement