एक तरफ कांग्रेस के साथ दूसरे कई दलों के 14 नेता जाते हैं और राज्यसभा के चेयमैरन वेंकैया नायडू से शिकायत करते हैं. दूसरी तरफ सरकार के मंत्री भी जाकर सदन की मर्यादा को तोड़ने का आरोप विपक्ष पर लगाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं. संसद में सदस्यों के लिए शालीनता शिष्टाचार के नियम कहते हैं कि दो सदस्य एक साथ सदन में नहीं खड़े होंगे, सदस्य अपना नियत स्थान छोड़कर कहीं बोलने नहीं जाएंगे, कोई सदस्य अध्यक्षपीठ की तरफ पीठ करके खड़ा नहीं हो सकता, बोल नहीं सकता. जानें संसद के नियम.