scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 34: यूक्रेन में बढ़ता रूस का काफिला, कब्जे में चेर्नोबिल, सुमी समेत कई शहर

Russia-Ukraine War Day 34: यूक्रेन में बढ़ता रूस का काफिला, कब्जे में चेर्नोबिल, सुमी समेत कई शहर

यूक्रेन में 34वें दिन के ताजा हालात की बात करें तो ये दावा किया गया है कि मारियूपोल पर रूसी सेना ने कब्जा जमा लिया है. दूसरी तरफ यूक्रेन के कई शहरों में भीषण लड़ाई छिड़ी है. वहीं रूस ने चेचन लड़ाकों का वीडियो जारी किया है जिसमें वो रूसी सेना के साथ शहरों में गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. यूक्रेन के कई शहर रूस के कब्जे में आ चुके हैं, जैसे खारकीव, सुमी, चेर्नोबिल, दोनेत्सक, लुहांस्क, मारुयोपोल. यूक्रेन अब भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. अब भी कई शहर ऐसे हैं जिन्हें पूरी कोशिश कर के भी रूस कब्जा नहीं पाया है. कीव में भी रूस ने कई दिनों से घेराबंदी की हुई है, लेकिन उसके मंसूबे अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं.

Many cities of Ukraine have come under Russian occupation, such as Kharkiv, Sumy, Chernobyl, Donetsk, Luhansk, Mariupol. Ukraine is still fighting for its existence. Even now there are many cities that Russia has not been able to capture even after trying its best. Russia has also laid siege in Kyiv for several days, but its plans have not been successful so far.

Advertisement
Advertisement