रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आज भारत दौरे पर आ रहे हैं. शाम साढ़े 5 बजे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी उनकी मेजबानी करेंगे. पुतिन के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होने हैं. आज दिल्ली में 21वां भारत-रूस शिखर सम्मेलन है रूसी राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम साढ़े 5 बजे हैदराबाद हाउस में वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. रूस और भारत के संबंधों में हथियार सौदों की बड़ी अहमियत है. दशकों से भारत को हथियारों की आपूर्ति में रूस दुनिया में से सबसे ऊपर रहा है. आज की मुलाकात का भी सबसे बड़ा आकर्षण दोनों देशों के बीच हथियारों की डील ही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russian President Vladimir Putin will arrive in New Delhi on Monday afternoon for the Dialogue at the India-Russia annual summit. The Russian President is likely to gift Prime Minister Narendra Modi the S-400 air defence system model. Watch the video for more information.