S-400 Missile Air Defence System: भारत का S-400 Missile Air Defence System अब चीन के गले की हड्डी बन जाएगा. ये खबर एलएसी पर दुश्मन देश चीन की नींद उड़ाने के लिए काफी है और हमारे लिए सुकून देने वाली. चीन अक्सर भारत को उकसाने वालीं गतिविधियां करता है. यही कारण है कि अब भारत ने उसे सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है यानि चीन एलएसी पर अब अपनी किसी भी साजिश को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचेगा. इसलिए आज 'सौ टका बात' में बात ड्रैगन के खिलाफ भारत के उस प्लान की, जिससे चीन के विस्तारवादी मंसूबे मिट्टी में मिल जाएंगे.