रूस ने पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों को आजाद मुल्क के तौर पर मान्यता दी. इसके कुछ ही घंटों बाद रूस के 10 हजार सैनिक टैंकों और आर्मर्ड व्हीकल लेकर यूक्रेन के पूर्वी इलाके में घुस गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के डर को हकीकत का रूप दे दिया है. क्योंकि कौन जाने रूस की ड्रिल में चलने वाली ये मिसाइलें उसके दुश्मनों के खिलाफ भी चलें और बात तीसरे विश्व युद्ध तक आ जाए. आजतक पर देखें रूस-यूक्रेन विवाद पर एक्सपर्ट की राय.