scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का 32वां दिन, रूसी हमले से लवीव में उठता दिखा धुएं का गुबार

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का 32वां दिन, रूसी हमले से लवीव में उठता दिखा धुएं का गुबार

यूक्रेन के खिलाफ रूस की जंग 32वें दिन में पहुंच चुकी है. तमाम कोशिशों, दबाव, मान-मनौव्वल और चेतावनियों के बावजूद रूस मानने को तैयार नहीं है. बीती रात खारकीव से लेकर लवीव तक रूसी मिसाइलें और रॉकेट बरसे हैं. क्रीमिया के समंदर से भी रूस ने मिसाइलें दागी हैं. रूसी हमलों से यूक्रेन के शहर खाक हो चुके हैं. वहीं, इस बीच जेलेन्स्की कह रहे हैं कि मारियूपोल को बचा पाना नामुमकिन है, क्योंकि उनके पास हथियार नहीं हैं. जेलेंस्की NATO देशों को खरी खोटी सुना रहे हैं कि हथियारों का इंतजार करते करते वो थक गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the ongoing Russia-Ukraine war enters Day 32 on Sunday, US president Joe Biden lambasted Vladimir Putin. Also, Russian rockets struck the western Ukrainian city of Lviv on the 32nd day of the war.

Advertisement
Advertisement