यूक्रेन पर रूसी हमले का 28वां दिन है. आज जंग की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर क्रीमिया से रूस के क्रूज मिसाइल हमले की है. कीव के पास किस तरह चेचेन लड़ाके लड़ रहे हैं वो भी आप देख सकते हैं. यूक्रेन का कोना कोना रूसी मिसाइलों के निशाने पर है. लेकिन सबसे ज्यादा बुरी हालत पोर्ट सिटी मारियूपोल की है. रूस अपने रणनीतिक फायदे के लिए इस शहर पर हर हाल में कब्जा करने पर आमादा है. मारियूपोल के लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी घेराबंदी के चलते मारियूपोल में करीब 1 लाख लोग बिना खाना-पानी के एक हफ्ते से फंसे हुए हैं.
Ukrainian President Zelenskyy has accused Russian forces attacking Mariupol of thwarting attempts to evacuate civilians from the port city. Watch the video for more information.