scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 31 दिनों की जंग के बाद क्या हैं यूक्रेन के हालात?

Russia-Ukraine War: 31 दिनों की जंग के बाद क्या हैं यूक्रेन के हालात?

रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है. इसमें सिर्फ तबाही के मंजर ही सामने आए हैं. हजारों लोग मारे गए औऱ लाखों घायल हो गए. रूस पर तमाम प्रतिबंध लगे, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. यूक्रेन में रूस ने भारी तबाही मचाई है. यूक्रेन में नागरिक ठिकानों पर रूसी हमलों से काफी कुछ तबाह हो गया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने पुष्टि की है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 90 बच्चों सहित कम से कम 1,035 नागरिक मारे गए हैं और अन्य 1,650 नागरिक घायल हुए हैं. वहीं, यूक्रेन पर रूस के हमले के महीने भर बाद नाटो देश रूस की नए सिरे से घेराबंदी में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में जो बाइडेन पोलैंड के रेजजो पहुंचे जो रूस के बॉर्डर से करीब 100 किलो मीटर दूर है. वीडियो में देखें जंग के 31 दिनों के बाद क्या है यूक्रेन में हालात.

Volodymyr Zelenskiy, the Ukrainian president, has again urged Russia to negotiate an end to war, but also asserted that Ukraine would not agree to give up any of its territory to achieve peace. Watch the latest updates.

Advertisement
Advertisement