रूस-यूक्रेन की जंग आज 31वें दिन में पहुंच गई है. लेकिन मामला सुलझने की बजाय तनातनी और बढ़ती जा रही है. बर्दियान्स्क, मारियूपोल, कीव, ओडेसा हर जगह रूसी मिसाइल और रॉकेट बरस रहे हैं. तबाह हो चुके यूक्रेन के शहर लगातार सुलग रहे हैं, आसमान पर गहरा धुआं छाया हुआ है और धमाकों की आवाज किसी भी पल लोगों को दहला देती है. तो उधर यूक्रेन के पश्चिमी छोर से NATO ने दबाव बढ़ाना शुरु कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन खुद पोलैंड में हैं. लेकिन रूस पर इस सबका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. डर है कि यूक्रेन के बहाने रूस और पश्चिमी देशों की ये बढ़ती तनातनी विश्वयुद्ध में तब्दील न हो जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russia-Ukraine war has entered its 31st day with continued shelling in Kyiv, Chernihiv, Kharkiv, Mariupol, and other cities. Watch the video for more information.