scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव में भारतीय छात्र गोली लगने के बाद अस्पताल में एडमिट, वीके सिंह ने बताया

Russia-Ukraine War: कीव में भारतीय छात्र गोली लगने के बाद अस्पताल में एडमिट, वीके सिंह ने बताया

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से लौट रहे एक भारतीय छात्र को गोली लगी है. घायल छात्र को आधे रास्ते से ही इलाज के लिए वापस कीव ले जाया गया है. पोलैंड में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय छात्रों की वतन वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. घायल छात्र के बारे में पता किया जा रहा है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं.

An Indian student has been hospitalised after being shot in Kyiv, Union Minister VK Singh said. "A student from Kyiv was reported to have been shot and was immediately admitted to the hospital in Kyiv," Minister of State (MoS) for Civil Aviation General VK Singh told.

Advertisement
Advertisement