यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे ही एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी है. रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन है. वह कर्नाटक का रहने वाला था. देखें वीडियो.
As Russia stepped up its war against Ukraine, heavy shelling was reported in civilian areas in Ukraine. Meanwhile, Russia claims that Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy has fled Kyiv. Watch video to know more.