scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: पुतिन संग जासूसी की ट्रेनिंग ले चुकी इस महिला ने किया डराने वाला खुलासा!

Russia Vs Ukraine: पुतिन संग जासूसी की ट्रेनिंग ले चुकी इस महिला ने किया डराने वाला खुलासा!

क्या वाकई रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन के साथ चल रही जंग को जीतने के लिए किसी भी हद जा सकते हैं? पुतिन के दिमाग में चल रही बातों को लेकर खुफिया एजेंसियों के पास चाहे जो भी जानकारी हो, लेकिन पुतिन को बेहद करीब से जाननेवाली एक पूर्व महिला जासूस ने जो खुलासा किया है, वो वाकई बेचैन करनेवाला है. सीक्रेट एजेंट आलिया रोज़ा कहा है कि पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के लिए सारी हदों से आगे निकल सकते हैं. पुतिन की सहयोगी रह चुकी एक पुरानी लेडी सीक्रेट एजेंट ने दावा किया है कि पुतिन वाकई इस जंग को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. देखें ये वीडियो.

Can Russian President Vladimir Putin really go to any extent to win the ongoing war with Ukraine? A secret agent Alia Rosa has said that Putin can go beyond all limits to capture Ukraine. An old lady secret agent, who was Putin's aide, has claimed that Putin can really go to any extent to win this war. Watch this video.

Advertisement
Advertisement