scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: यूक्रेन को घुटनों पर लाने को आमदा रूस, जान‍िए क्या है रणनीत‍ि

Russia Vs Ukraine: यूक्रेन को घुटनों पर लाने को आमदा रूस, जान‍िए क्या है रणनीत‍ि

रूस ने कीव पर सोमवार को ताबड़तोड़ मिसाइल हमला बोला. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है, पहला हमला यूक्रेन के समय के मुताबिक सुबह पौने नौ बजे हुआ. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रूस ने रॉकेट और मिसाइल से कीव के कई ठिकानों का निशाना बनाया. हमले के बाद कई कारों में आग लग गई. इमारतें ध्वस्त हो गईं. रूस का एक मिसाइल हमला कैमरे में भी कैद हुआ है जिसमें धमाके के बाद काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. आखिर क्या है रूसी राष्ट्रपति की रणनीत‍ि? जानिए.

Russia has once again missile attacked Ukraine's capital Kyiv. At least 8 people died and 24 others were injured after Russian missiles hit Kyiv. Ukraine's capital Kyiv was hit by a series of loud explosions on early Monday. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement