जामनगर से रूसी विमान गोवा के लिए फिर रवाना हो गया है. इमरजेंसी लैंडिंग के करीब 15 घंटे बाद विमान ने उड़ान भरी है. आपको बता दैं कि मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. इसके चलते विमान को जामनगर में लैंड कराना पड़ा.
Russian Airline Azur's chartered plane takes off to Goa after 15 hours of emergency landing in Jamnagar, Gujarat. National Security Guard (NSG) inspected the flight through the night and found no bomb or suspicious object.