यूक्रेन से जंग के बाद व्लादीमिर पुतिन की सत्ता की चूले हिल गई है. निजी आर्मी वैगनर को पुतिन ने जन्म दिया उसके लड़ाके आज मास्को की तरफ बढ़ रहे है. रोस्तोव शहर पर वैगनर का कब्जा हो चुका है. कई और शहर निशाने पर हैं. पुतिन के दफ्तर की सुरक्षा कड़ी की गई है. रूसी संसद की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. पुतिन ने मॉस्को में टैंक तैनात कर दिए हैं. थोड़ी देर पहले पुतिन ने वैगनर को सीधी धमकी देते हुए कहा कि रुस जवाब देगा और हम कठोर से कठोर कारावाई करेंगे.
After the war with Ukraine, the power of Vladimir Putin has been shaken. Putin's private army The Wagner Group, his fighters are moving towards Moscow today. Wagner has captured the city of Rostov. Many more cities are on target. The security of Putin's office has been tightened. Watch complete episode.