scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal का बयान गैर जिम्मेदाराना, Singapore से रिश्तों को हुआ नुकसान: Foreign Minister

Kejriwal का बयान गैर जिम्मेदाराना, Singapore से रिश्तों को हुआ नुकसान: Foreign Minister

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर वैरियंट वाले ट्वीट पर जबरदस्त विवाद छिड़ गया है. इस बयान पर सिंगापुर ने जबरदस्त एतराज किया है. सिंगापुर ने भारतीय उच्चायुक्क को तलब किया और कहा कि राजनेताओं को सच बताना चाहिए. सिंगापुर वेरिएंट जैसा कुछ भी नहीं है. कूटनीतिक नुकसान को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट किया है और केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदार बताया और कहा कि इससे भारत-सिंगापुर के मैत्रीपूर्ण रिश्ते को नुकसान हो सकता है. जयशंकर ने ये भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान को भारत सरकार की राय नहीं मानी जा सकती. देखें

External Affairs Minister Dr S Jaishankar tweeted a sharp response to Kejriwal's Singapore variant comment, calling it "irresponsible". 'Delhi CM doesn't speak for India,' he added. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement