scorecardresearch
 
Advertisement

UNGA के मंच से जयशंकर ने पाकिस्तान-चीन पर साधा निशाना, आतंकवाद को लेकर घेरा

UNGA के मंच से जयशंकर ने पाकिस्तान-चीन पर साधा निशाना, आतंकवाद को लेकर घेरा

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने एक बार फिर गंभीर और जिम्मेदार रुख दिखाया. आतंकवाद की चोट सह रहे भारत ने चीन और पाकिस्तान पर इशारों में चोट की और कहा कि भारत किसी भी रूप में आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा. जयशंकर ने दुनिया की तरक्की और इसमें भारत के योगदान की चर्चा की और कहा कि भारत दुनिया में शांति का पक्षधर है.

Foreign Minister S Jaishankar attacked China and Pakistan without taking names in the United Nations General Assembly. He said that India will not tolerate terror in any form and that India is in favor of peace in the world. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement