भारतीय वायुसेना को मजबूत बनाने वाला S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सरहद की सुरक्षा में तैनात हो गया है. इसकी तैनाती भारत के पंजाब सेक्टर में हुई है. S-400 मिसाइल सिस्टम दुनिया का एक बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. इसकी मिसाइल से एक साथ कई हवाई हमले जैसे दुश्मन के फाइटर प्लेन और क्रूज मिसाइलों को हवा में ही ख़त्म किया सकता है. भारत ने रूस से पांच S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदे हैं, जिनकी लागत करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. देखें कैसे चीन-पाक की बुरी नजर को बेअसर करेगा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम.
Boosting its capability to tackle aerial threats from both China and Pakistan, India has started deploying its S-400 air defence missile system in the Punjab sector. Watch the video for more information.