scorecardresearch
 
Advertisement

Kisan mahapanchayat के बहाने Sachin Pilot के एक तीर से दो निशाने, देखें क्या कहा

Kisan mahapanchayat के बहाने Sachin Pilot के एक तीर से दो निशाने, देखें क्या कहा

किसान आंदोलन के बीच महापंचायत के जरिए किसानों को साधने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच जयपुर के करीब चाकसू में बड़ी महापंचायत कर सचिन पायलट ने कृषि कानूनों पर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जयपुर के करीब चाकसू में किसान महापंचायत के बहाने कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक तीर से दो-दो निशाने साध लिए हैं. पहला तो कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर हमला बोला. दूसरी तरफ राजस्थान में पार्टी के इस अभियान की कमान संभालने का संकेत भी दे दिया है. देखें वीडियो.

Former deputy chief minister of Rajasthan Sachin Pilot’s Kisan Mahapanchayat in chaksu was ostensibly to oppose the central farm laws but the power tussle in the Congress was the backdrop for the show of strength. Through these mahapanchayats, Sachin Pilot is trying to attack the central government. Watch video.

Advertisement
Advertisement