राजस्थान के दौसा में सचिन पायलट के समर्थकों ने जबरदस्त नारेबारी की. राहुल गांधी के सामने पायलट समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की है. भारत जोड़ो यात्रा का आज 100वां दिन है. और 100वें दिन पायलट समर्थकों ने नारेबाजी करके गहलोत गुट पर लीड लेने की कोशिश की है.
Sachin Pilot's supporters shouted slogans in Dausa, Rajasthan. Pilot supporters raised slogans in front of Rahul Gandhi demanding that he be made the CM.