रेसलर सागर धनकड़ मर्डर केस में ऐक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के साथी रोहित करोर को गिरफ्तार किया है. छत्रसाल स्टेडियम केस में पुलिस को रोहित की तलाश थी. इस मामले में अब तक सुशील कुमार समेत 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें कि घटना के समय का एक वीडियो गुरुवार को रिलीज हुआ है जिसमें सुशील कुमार और उनके साथी कुछ लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
Rohit Karor, partner of Sushil Kumar has been arrested in the Sagar Dhankad murder case. So far 8 accused including Sushil Kumar have been arrested in this case. A video of the time of incident has been released on Thursday in which Sushil Kumar and his companions are seen beating some people.