दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी साहिल की इंस्टाग्राम चैट की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि साहिल कई लड़कियों के संपर्क में था. वहीं साक्षी के हत्या से दो मिनट पहले का वीडियो सामने आया है जहां वो घबराई और दौड़ती नजर आ रही है. देखें वीडियो.
A 16-year-old girl was murdered by a 20-year-old man in Delhi's Rohini area on Sunday. CCTV footage of the murder showed the girl being stabbed multiple times and being mercilessly hit with a boulder by her killer. Now, a new CCTV footage has come out where Sakshi was seen frightened and running in a lane.