अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में Salaried लोगों को Gratuity के लिए 5 Years का इंतजार नहीं करना होगा. आने वाले दिनों में Gratuity की अवधि एक साल हो सकती है. Parliament की स्थायी समिति की ओर से Gratuity के लिए 1 साल की अवधि तय करने की सिफारिश की गई है.