scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khan Death Threat: बैंड स्टैंड की वो जगह, जहां सलीम खान को म‍िली थी धमकी भरी च‍िट्ठी, देखें

Salman Khan Death Threat: बैंड स्टैंड की वो जगह, जहां सलीम खान को म‍िली थी धमकी भरी च‍िट्ठी, देखें

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को नौ दिन बीत चुके हैं, मगर अफसोसनाक बात ये है कि पुलिस अबतक ये बताने में नाकाम रही है कि मूसेवाला की हत्या किसने की थी. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है और अब पुलिस की निगाह में 8 शूटर्स हैं. पुलिस को शक है कि इन आठ शूटर्स ने ही मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया. उधर मुंबई में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी मिलने के बाद हलचल तेज है.  इस वीडियो में देखें बैंड स्टैंड की वो जगह जहां सलीम खान को धमकी भरी च‍िट्ठी म‍िली थी.

Advertisement
Advertisement