scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi सरकार ने बढ़ाया गन्ने का MSP, सपा प्रवक्ता Anurag Bhadouria ने कसा ये तंज

Yogi सरकार ने बढ़ाया गन्ने का MSP, सपा प्रवक्ता Anurag Bhadouria ने कसा ये तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को गन्ने के न्यूनतम मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि की है. गन्ने का भाव 325 रुपये क्विंटल से 350 रुपये कर दिया है. योगी सरकार के इस फैसले को विपक्ष और किसान चुनावी नौटंकी करार दे रहे हैं. और विपक्ष का कहना है कि ये बस चुनाव के मद्देनजर किसानों के आंखों में धूल झोंक रहे हैं. बीते चार वर्षों में क्यों नहीं वृद्धि की गई थी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने गन्ने के न्यूनतम मूल्य के वृद्धि और किसानों के प्रदर्शन को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Yogi's Government mega farmer outreach months before polls. Minimum Support Price (MSP) of sugarcane raised to 350 rupees per quintal. First, increase in MSP since 2017. Opposition takes swipe at Yogi on sugarcane MSP hike, called it as a poll gimmick. Samajwadi Party spokesperson Anurag Bhadouria speaks to Aaj Tak over MSP hikes and attacks the Yogi govt. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement