संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 3000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. जांच में खुलासा हुआ कि दुबई में बैठे गैंगस्टर शारिक साठा ने हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई. हिंसा से एक दिन पहले दुबई से फोन आया था, जिसमें शाही जामा मस्जिद का सर्वे रोकने का निर्देश दिया गया था. शारिक के गुर्गे मोहम्मद गुलाम ने उपद्रवियों को हथियार बांटे. पुलिस का दावा है कि शारिक साठा को संभल के सांसद का संरक्षण है और वह दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ा है.