बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने गुपकार पर हमला करते हुए पूछा कि ये गुपकार है या गुप्तचर गठबंधन? उन्होंने कहा कि ये गुप्तचर गठबंधन वही चाहता है जो पाकिस्तान चाहता है. संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. देखें क्या बोले संबित पात्रा.
Sambit Patra while addressing a press conference launched a scathing attack on the Congress and Kashmiri parties. Sambit Patra said that 'Gupchar' alliance wants what Pakistan wants. He also launched a scathing attack on Rahul Gandhi and Sonia Gandhi. Watch the video.