scorecardresearch
 
Advertisement

उगाही, माफिया से लिंक, धर्म बदला, फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी! Sameer Wankhede पर आरोपों की झड़ी

उगाही, माफिया से लिंक, धर्म बदला, फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी! Sameer Wankhede पर आरोपों की झड़ी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई ड्रग्स क्रूज केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ स्पेशल जांच शुरू हो गई. बुधवार सुबह 11 बजे NCB की विजिलेंस विंग की 5 सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची. इसके बाद समीर वानखेड़े से 4 घंटे तक पूछताछ की गई. विजिलेंस टीम ने ये साफ किया कि समीर वानखेड़े के खिलाफ सबूत मिलने तक वो इस मामले की जांच करते रहेंगे लेकिन महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े पर आरोपों की बारिश कर रहे हैं. समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही करने, जबरन गवाह तैयार करने, धर्म बदलने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी लेने का आरोप है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

A special investigation has started against Sameer Wankhede, who is investigating the Mumbai drugs cruise. A 5-member team of NCB's Vigilance Wing reached Mumbai on Wednesday. Sameer Wankhede was questioned for 4 hours. Wankhede is accused of extorting money, forcibly preparing witnesses, converting religion, taking jobs with fake caste certificates. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement