scorecardresearch
 
Advertisement

'कोई मुझे डीके बोलता है, कोई दाऊद', देखें मुस्लिम होने के आरोपों पर क्या बोले Sameer Wankhede के पिता

'कोई मुझे डीके बोलता है, कोई दाऊद', देखें मुस्लिम होने के आरोपों पर क्या बोले Sameer Wankhede के पिता

समीर वानखेडे पर आरोपों की नई किश्त के साथ मंत्री नवाब मलिक तैनात है. आज उन्होंने धर्म से लेकर निकाहनामे तक पर वानखेडे को घेरा है. समीर वानखेडे पर आरोपों का आक्रमण तेज हुआ तो उनके पिता को सामने आना पड़ा और बेटे पर लगे आरोपों का उन्होंने सीधा जवाब दिया. समीर वानखेड़े के पिता द्यानदेव ने भी कबूल किया है कि निकाहनामा सच है, लेकिन हम हिंदू हैं. आजतक से बातचीत में समीर वानखेड़े के पिता द्यानदेव वानखेड़े ने कहा, ''निकाहनामा सच है, लेकिन हम हिंदू हैं. मैं, मेरा बेटा और बेटी एक छोटा परिवार है और हम सब हिंदू हैं. मेरी पत्नी मुस्लिम थी.'' देखें

Maharashtra minister Nawab Malik shared a copy of the "nikah nama" of Sameer Wankhede's first marriage with Dr Shabana Qureshi and related photos. On Monday, Nawab Malik claimed that Sameer Wankhede was a Muslim by birth and his real name was "Sameer Dawood Wankhede". Now, Dyandev Wankhede, father of Sameer Wankhede talks to AajTak. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement