scorecardresearch
 
Advertisement

Sameer Wankhede ने SC-ST आयोग को सौंपे दस्तावेज, देखें क्या बोले NSCS अध्यक्ष

Sameer Wankhede ने SC-ST आयोग को सौंपे दस्तावेज, देखें क्या बोले NSCS अध्यक्ष

चंद रोज पहले तक अपने तीखे तेवरों से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों में हड़कंप मचाने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर आज जब अनुसूचित जाति जनजाति कमीशन के दिल्ली दफ्तर में पहुंचे तो उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं. जाति प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर नौकरी पाने के नवाब मलिक के आरोपों के सिलसिले में समीर वानखेड़े राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आयोग के सामने दलित होने के मूल दस्तावेज भी पेश किए. इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्य़क्ष अरुण हलदर मुंबई में समीर वानखेड़े के घर गए थे. देखें ये रिपोर्ट.

The zonal director of NCB Sameer Wankhede, who used to scare Bollywood's big personalities with his attitude till a few days ago, reached the Delhi office of the Scheduled Castes and Tribes Commission today. As per sources, he presented the original documents of being a Dalit before the commission. Wankhede is presenting these documents in answer to Nawab Malik's allegations. this report.

Advertisement
Advertisement