scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Drugs Case में तेज हुई सियासत, देखें फडणवीस-मलिक के बीच वार-पलटवार

Mumbai Drugs Case में तेज हुई सियासत, देखें फडणवीस-मलिक के बीच वार-पलटवार

अब तक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मुखर नजर आने वाले नवाब मलिक ने आज आरोपों की अपनी मिसाइल का रुख फडणवीस की तरफ कर दिया. नवाब मलिक का आरोप है कि ड्रग्स केस में पकड़े गए जयदीप राणा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घनिष्ठ रिश्ते हैं. फडणवीस ने पूरे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि तस्वीर चाल साल पुरानी है. मलिक के आरोपों का जवाब फड़णवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट के जरिये दिया. अमृता ने ट्वीट कर सवाल पूछा उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे? साथ ही लिखा विनाशकाले विपरीत बुद्धि. नवाब मलिक के आरोपों में नीरज गुंडे नाम शख्स का भी नामक आया. देखें ये रिपोर्ट.

Nawab Malik, who was till now accusing and questioning NCB zonal director Sameer Wankhede, today opened a front against Devendra Fadnavis. Nawab Malik alleges that Jaideep Rana, who was caught in the drugs case, and former CM Fadnavis have a close relationship. Fadnavis denied the allegations. Watch this report.

Advertisement
Advertisement