scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Bollywood बनाम Sameer Wankhede हो गया सारा मामला? पत्नी Kranti ने दिया जवाब

क्या Bollywood बनाम Sameer Wankhede हो गया सारा मामला? पत्नी Kranti ने दिया जवाब

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कई आरोप लग रहे हैं. अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है. जब क्रांति से सवाल किया गया कि क्या उनके पति और एनसीबी अधिकारी समीर बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्रांति ने कहा, वे हर उस जगह को टारगेट करते हैं जहां ड्रग्स का कारोबार होता है. कल किसी कॉरपोरेट ऑफिस में ड्रग्स मिलता है तो कहा जाएगा कि वे कॉरपोरेट को टारगेट कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं बोला जाएगा. उन्हें बॉलीवुड के खिलाफ कोई रोष नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

NCB zonal director Sameer Wankhede is not targeting Bollywood, his wife Kranti Redkar told AajTak on Monday. She also responded to claims made by Maharashtra minister Nawab Malik and Prabhakar Sail, an independent witness of the NCB (Narcotics Control Bureau) in the Aryan Khan case.

Advertisement
Advertisement