scorecardresearch
 
Advertisement

Sameer Wankhede के नाम में क्या है 'दाऊद' एंगल? पिता बोले- जब से पैदा हुआ मेरा नाम ज्ञानदेव

Sameer Wankhede के नाम में क्या है 'दाऊद' एंगल? पिता बोले- जब से पैदा हुआ मेरा नाम ज्ञानदेव

महाराष्ट्र सरकार समीर वानखेड़े और एनसीबी पर महाराष्ट्र को बदनाम करने के आरोप लगाती रही है. महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक पिछले लंबे समय से वानखेड़े पर सवाल खड़े करते रहे हैं. वह लगभग रोजाना ही कोई न कोई नई जानकारी देकर वानखेड़े पर आरोप लगाते हैं. मलिक ने ताजा हमले में एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी को साझा किया और दावा किया कि यह सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है. इस पर समीर के पिता ज्ञानदेव ने कहा कि वह सर्टिफिकेट ही फर्जी है. उन्होंने समीर के साथ दाऊद नाम जुड़ने पर कहा कि वह सर्टिफिकेट फर्जी लगता है. यह डुप्लीकेट है. छेड़छाड़ करके उस सर्टिफिकेट को बनाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Narcotics Control Bureau's (NCB) Mumbai zonal director Sameer Wankhede's father on Monday said his name is Dnyandev and not Dawood as claimed by NCP leader and Maharashtra minister Nawab Malik. In an exclusive interaction with the AajTak, Sameer Wankhede's father lashed out at Nawab Malik.

Advertisement
Advertisement