scorecardresearch
 
Advertisement

Sand Mining Case: Punjab CM के करीबी के घर छापा, देखें क्या बोले चरणजीत सिंह चन्नी

Sand Mining Case: Punjab CM के करीबी के घर छापा, देखें क्या बोले चरणजीत सिंह चन्नी

सैंड माइनिंग मामले में पंजाब में 10 ठिकानों पर रेड की गई. चरणजीत सिंह चन्नी के एक करीबी के घर पर भी मोहाली में छापेमारी की गई है. सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के सीएम चन्नी के कथित रिश्तेदारों से जुड़े परिसरों सहित अन्य जगहों पर तलाशी ली है. ईडी ने मोहाली में भूपिंदर सिंह हनी के घर पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि भूपिंदर सिंह हनी सीएम चन्नी के रिश्तेदार हैं. अब इस मामले पर सीएम चन्नी का बयान भी सामने आया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. देखें और क्या बोले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी.

In the sand mining case, the house of a close relative of Punjab CM Charanjit Singh Channi has been raided in Mohali. Sources said that the ED has conducted searches at other places including the premises of a relative of Punjab CM Channi. CM of Punjab said that he is being targeted. Watch video.

Advertisement
Advertisement