scorecardresearch
 
Advertisement

संदीप सेठी का नागौर कोर्ट में मर्डर, हत्या के बाद शव को साथ लेकर भागे बदमाश

संदीप सेठी का नागौर कोर्ट में मर्डर, हत्या के बाद शव को साथ लेकर भागे बदमाश

राजस्थान के नागौर में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक केस में गवाही देने आए हरियाणा के गैंगस्टर संदीप विश्नोई (सेठी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को नागौर कोर्ट के बाहर अंजाम दिया गया. घटना के बाद बदमाश सेठी की बॉडी भी साथ ले गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है. पुलिस को गैंगवॉर की आशंका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A gangster was shot dead on Monday afternoon outside a court complex in Rajasthan's Nagaur district, police said.The contract killer has been identified as Sandeep Vishnoi. The shooters opened fire at gangster Sandeep Vishnoi outside the court premises in front of the police, in which he died on the spot. Watch this video.

Advertisement
Advertisement