गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली का मास्टरमाइंड शेख रोते हुए दिखा. CBI की गिरफ्त में उनकी रोने की तस्वीरें सामने आई हैं. कल CBI ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. BJP नेता अमित ने शेख शाहजहां का रोने वाला वीडियो ट्वीट किया है और ममता सरकार को चुनावी संदेश दिया है.