संदेशखाली पर बंगाल की राजनीति में बवाल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. बीजेपी की टीम संदेशखाली जा रही थी, जिसमें 6 महिला नेता है जो संदेशखाली जाना चाहती थीं. उन्हें कोलकाता में ही रोक लिया गया. कोलकाता में बीजेपी की महिला नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई है. पुलिस महिला नेताओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं.