संदेशखाली मामले के आरोपी शेख शाहजहां के खिलाफ लोगों भारी गुस्सा है. गुरुवार को रामपुर इलाके में गुस्साएं गांववालों ने शेख शाहजहां के भाई की झोपड़ी में आग लगी दी. गांववालों का आरोप है कि शिराजुद्दीन ने अपने भाई शेख शाहजहां का दबाव बनाकर ये जगह आदिवासियों से हड़प ली थी. देखें वीडियो.