scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut Arrested: 'इस केस में अभी और बड़े नाम बाहर आएंगे', पात्रा चॉल स्कैम को लेकर नवनीत राणा का दावा

Sanjay Raut Arrested: 'इस केस में अभी और बड़े नाम बाहर आएंगे', पात्रा चॉल स्कैम को लेकर नवनीत राणा का दावा

सियासी हलको में जिसकी अटकलें कई दिनों से चल रही थीं आखिरकार वो सच साबित हुई. घर पर छापे के करीब सत्रह घंटे बाद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. पात्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर कल सुबह करीब सात बजे छापा पड़ा था और रात 12 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. संजय राउत की गिरफ्तारी और पात्रा चॉल मनी लॉन्डरिंग केस में अमरावती से निर्दलीय विधायक नवनीत राणा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी इस केस में और भी कई बड़े नाम सामने आएंगे और मातोश्री से तो इसका कनेक्शन मिलेगा.

After about seventeen hours of Ed's raid on Sanjay Raut's house, he has been arrested by the Enforcement Directorate. He was arrested at 12 AM. In this case, Navneet Rana has claimed that now many more big names will come out of this case and definitely will be connected with Matoshree.

Advertisement
Advertisement