scorecardresearch
 
Advertisement

Death of Sarabjit's Killer: सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज का 11 साल बाद हुआ काम तमाम

Death of Sarabjit's Killer: सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज का 11 साल बाद हुआ काम तमाम

गोलीबारी में अमीर सरफराज को 3 गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमीर सरफराज तांबा का घर लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके सनंत नगर में है. हमले को अंजाम देने आए हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे, उन्होंने तांबा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement