scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Reshufle: कैबिनेट का हिस्‍सा बने सर्बानंद सोनोवाल, मिली आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी

Modi Cabinet Reshufle: कैबिनेट का हिस्‍सा बने सर्बानंद सोनोवाल, मिली आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी

पीएम मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Reshuffle) में बुधवार को पहला सबसे बड़ा विस्तार कर दिया गया है. असम में हिमंत बिस्वा के लिए सीएम पद को छोड़ने वाले सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय दिया गया है. ऐसे में उत्तर पूर्व का जिम्मा भी सोनोवाल संभालेंगे. पीएम मोदी की टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है. राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों का शपथ समारोह संपन्न हो चुका है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कुल 15 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री और अन्य 28 को राज्य मंत्री (MoS) के तौर पर शपथ दिलाई गई. देखें वीडियो.

The first biggest expansion has been done in the PM Modi cabinet on Wednesday. Former Assam chief minister Sarbananda Sonowal was inducted as Union minister of ports, shipping, and waterways and minister of AYUSH. Watch video

Advertisement
Advertisement