scorecardresearch
 
Advertisement

Rafale Induction: मंत्रोच्चार, दुआएं, अरदास और बाइबिल वचन! वायुसेना में यूं शामिल हुआ राफेल

Rafale Induction: मंत्रोच्चार, दुआएं, अरदास और बाइबिल वचन! वायुसेना में यूं शामिल हुआ राफेल

लंबी राजनीतिक बहस और प्रक्रिया पूरे होने के बाद राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ वायुसेना में शामिल हुए हैं. राफेल विमान को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. चीन के साथ जारी तनाव के बीच आज वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है. बीते दिनों फ्रांस से भारत आए पांच राफेल लड़ाकू विमान आज आधिकारिक रूप से वायुसेना का हिस्सा बन गए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली सर्वधर्म पूजा में शामिल हुए. इसके बाद फ्लाईपोस्ट का कार्यक्रम होगा. देखिए वीडियो.

During the Rafale induction ceremony at Indian Air Force airbase in Ambala, Defence Minister Rajnath Singh and Minister of the Armed Forces of France Florence Parly, witnessed the traditional Sarva Dharma Puja. Air Force Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria was also present during the ceremony.

Advertisement
Advertisement