scorecardresearch
 
Advertisement

Ajmer News: अजमेर के 'वो चार चिश्ती' जो फैला रहे नफरत!

Ajmer News: अजमेर के 'वो चार चिश्ती' जो फैला रहे नफरत!

Gauhar Chishti के सगे चाचा सरवर चिश्ती ने भी अपने समुदाय को भड़काने में कोई कसर नही छोडी थी जब उसने हिंदुस्तान को हिला देने वाली धमकी दी थी. सरवर ने विवाद भड़काया और उसका बेटा उससे भी आगे निकला. आदिल चिश्ती ने भड़काऊ वीडियो में हिंदू देवी देवताओं को लेकर शर्मनाक बयानबाजी की. ख्वाजा की नगरी जहां हजारों लोग शीश नवाते हैं. वहां की दरगाह से जुडे ये हैं सरवर चिश्ती और आदिल चिश्ती. इन बाप बेटे की जोड़ी के चेहरे से हर नकाब उतर रहा है. इनकी नफरती एजेंडा का एक एक पन्ना अब लोगों के सामने आ रहा है.

Ajmer Dargah's Khadim Sarwar Chishti threatened to 'shake India' if Muslims are made upset. Video goes viral on social media. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement